Thursday 6 September 2018

Redmi 6 Pro bharat me ho gya hai lounch Redmi 6A vs Redmi 6 vs Redmi 6 Pro

Redmi 6 Pro bharat me ho gya hai lounch Redmi 6A vs Redmi 6 vs Redmi 6 Pro






 शाओमी ने 5 सितंबर को भारत में 3 बजट स्मार्टफोन रेडमी 6 सीरीज में लॉन्च कर दिए  हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन एक-दूसरे से कई मायनों में अलग अलग हैं। रेडमी 6 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स को 5,999 रुपये से लेकर 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये तीनों ही स्मार्टफोन भारतीय बजट रेंज वाले यूजर्स को पसंद आएगें। आइए, जानते हैं ये तीनों ही स्मार्टफोन्स किन मायनों में एक-दूसरे से अलग हैं।


कैमरा

Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi 6 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi 6 Pro में भी 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



डिजाइन और डिस्प्ले

Redmi 6 और Redmi 6A में एक जैसा डिजाइन दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले 18:9 असपेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है।
दोनों ही फोन एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आता है। जबकि, Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है।
डिस्प्ले का असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। Redmi 6A में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है जबकि अन्य दो स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।


बैटरी

तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। Redmi 6 और Redmi 6A में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Redmi 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

रैम एवं स्टोरेज

Redmi 6A में 2जीबी रैम दिया गया है, Redmi 6 में 3जीबी रैम दी गई है। वहीं, Redmi 6 प्रो में 3जीबी और 4जीबी रैम दिया गया है।
Redmi 6A 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। Redmi 6 में 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं Redmi 6 प्रो में भी 32जीबी और 64जीबी मेमोरी दी गई है।



प्रोसेसर

Redmi 6 और Redmi 6A में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 6 में मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। 
वहीं, Redmi 6A में मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 6 Pro में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है।

No comments:

Post a Comment