Wednesday 17 January 2018

OPPO A83 फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च कीमत 13990 रूपये

oppo a83 price and features, oppo a83 price in india
letest smartphones reviews in hindi
चीन स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने अपना नया फोन OPPO A83 भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी बिक्री भारत में 20 जनवरी से स्टॉर्ट होगी आप ओप्पो ए83 ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेज़न से खरीद पाएगे अगर ऑफलाइन की बात की जाये तो आप OPPO A83 को ओप्पो के स्टोर से  खरीद पाएगे,OPPO का यह बहुप्रतीक्षित फोन शैंपेन गोल्ड गोल्ड और ब्लैक रंग के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. OPPO A83 की कीमत भारत में 13,990 रूपए राखी गयी है चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में
ये 5 स्मार्टवॉच भारत में है उपलब्ध, जानिये इनके फीचर्स और कीमत के बारे में

4999 रूपये में आपका हो सकता रेडमी 5A | 7 दिसम्बर होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल स्टार्ट

फीचर्स:-

इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है,4 जीबी रैम आपको अपने मनपसंद गेम खेलने में सपोर्ट करेगा, स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगा कर  बढ़ाया जा सकता है कम्पनी ने पतले बेजल वाले डिस्प्ले के ट्रैंड को आगे बढ़ाते हुए इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का full HD+ डिस्प्ले दिया है जो की 1440*720 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन से लेस है जो 18:9  आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है OPPO A83 में LED फ्लैस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ओप्पो का दावा सेल्फी के अनुभव को ज्यादा से ज्यादा बहेतर बनाने की सफल कोशिश की गयी है OPPO A83 का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी स्पोर्ट करता है इस फीचर से यह फेस अनलॉक फीचर तोर भी काम करेगा ओप्पो का दावा फेस अनलॉक फीचर फोन को 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा 
OPPO A83  एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर काम करता है। इस फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी दी गयी  है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं


tags: letest smartphones reviews in hindi,

No comments:

Post a Comment