Wednesday 27 December 2017

ये 5 स्मार्टवॉच भारत में है उपलब्ध, जानिये इनके फीचर्स और कीमत के बारे में


       5 Best Smartwatch in India

कुछ साल पहले तक बाजार में सिर्फ दो तरह की कलाई घडी होती थी एक एनालॉग और दूसरी डिजिटल | लेकिन टेक्नोलॉजी के छेत्र में विकास के चलते बाजार में आज समार्टवॉच की भरमार है | हमारे देश में भी अब स्मार्टवॉच की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है | अगर आप भी स्मार्टवॉच का शौक रखते है तो भारत में उपलब्ध  इन 5 स्मार्टवॉच को खरीद सकते है तो चलिये जानते है इनके फीचर्स और कीमत के बारे में | 


हुआवे वॉच 2:

हुआवे वॉच 2 एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म को स्पोर्ट करती है | Huawei Watch 2 में  1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है,इसमें 2100 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज और दो दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए है, और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ,एन एफ सी और 4G जैसे फीचर्स दिए गए है इसकी शुरुआती कीमत 14000 रु. है| 

मोटो 360:

मोटो 360 स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है, इसमें 1.3 इंच या 1.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है, मोटो 360 स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्स का क्वॉड प्रोसेसर, 4GB की ऑनबोर्ड प्रोसेसर 1.5 से 2 दो दिन तक की बैटरी लाइफ से लैस है इसकी शुरुआती कीमत 24000 रूपये है 


आसुस जेनवॉच 3:

आसुस जेनवॉच3 मे एंड्रॉइड 2.0 ऑपरेटिंग है | इस वॉच मे स्नेपड्रैगन 2100 प्रोसेसर, 4जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज,यूएसबी  चार्जिंग तकनीक जैसे फीचर्स  दिए गए है | इसमे कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई और ब्लूटूथ के विकल्प मौजूद है | इसकी शुरुआती कीमत 19000 रुपये है |


सैमसंग गीयर एस3:

सैमसंग गीयर एस3 स्मार्टवॉच टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है | यह एंड्राइड कंपैटिबल है| 
इस वॉच मे 1.3 इंच की सुपर एमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन दी गई है| वही इसमे डुअल कोर 1.0 गीगाहार्ट्स का
प्रोसेसर दिया गया है | इसकी ऑनबोर्ड स्टोरज चार जीबी है | इसकी  बैटरी बैकअप तीन दिन का है |
यह वायरलैस चार्जिंग ,वाई फाई ,ब्लूटूथ ,और 4जी से लैस है | इसकी शुरुआती कीमत 28000 रूपये है |


एप्पल वॉच सीरीज 3:

एप्पल वॉच सीरीज 3 स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम 4 पर आधारित है | इसमे 1.53 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है | इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज 8जीबी और 16जीबी की है | एप्पल की इस स्मार्टवॉच मे बैटरी बैकअप 18 घंटे का है | यह वायरलैस चार्जिंग से लैस है | कनेक्टिविटी के लिए इसमे वाई फाई,ब्लूटूथ,एनएफसी जैसे विकल्प दिए गए है | इसकी शुरुआती कीमत 26000 रूपये है |   































No comments:

Post a Comment