Thursday 7 December 2017

हॉनर का ड्यूल कैमरा और फुल व्यू डिस्पले वाला स्मार्ट फोन v10 होगया है लौंच. अब इनसे होगी टक्कर


स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी हॉनर ने चीन में आयोजित एक इवेंट मेंअपना मिड रेंज स्मार्टफ़ोन हॉनर V 10 लॉन्च कर दिया है | 5 दिसम्बर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जायेगा | फोन के तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए है | हॉनर V 10 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन ( भारतीय रुपयों  में कीमत  26,400 रुपये ), 6 जीबी रैम\64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन ( भारतीय रुपयों में कीमत 29,300 रूपये ) है | जब कि 6 जीबी रैम/128 जीबी वैरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन ( भारतीय रुपयों में कीमत 34,200 रु.) रखी है | हॉनर का यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक,ऑरोराब्लू,गोल्ड और रेड कलर वैरिएंट मेंउपलब्ध है | इस रिपोर्ट में जानतेहै कि हॉनर के इस फ़ोन की टक्कर बाजार मे मौजूद किन स्मार्टफ़ोन्स से होगी |

4999 रूपये में आपका हो सकता रेडमी 5A | 7 दिसम्बर होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल स्टार्ट

हॉनर V10 की स्पेसिफिकेशन:
हॉनर V10 मे फुल एचडी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्पले दिया गया है | स्मार्टफोन में आक्टा-कोर हुआवे किरिन 970 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज केविकल्प दिए गए है | फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढाया जा सकता है |
कैमरे की बात करे तो ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है | इसका ड्यूल कैमरा सेटअप 16 MP आरजीबी सेंसर से लेंस है | ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8 पीडीएएफ और ड्यूल-एलईडी फ़्लैश के साथ आते है | हॉनर V10 मे अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 MP का सेंसर है | फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है | स्मार्टफोन मे एक 3750 mAh की बैटरी दी गई है, जिससे 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम  और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है | फोन एमफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है |

किन मिड रेंज फोन्स से होगी टक्कर:


हॉनर 9i:
ऑनर 9i मे 5.9-इंच का फुल HD + 2.5 Quard ग्लास फुलव्यू डिस्पले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160 × 1080 पिक्सल्स है | यह फोन 18.9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है | इस फोन की सबसे बड़ी ख़ासियतन है की इसमे चार कैमरे दिए गये है | दो कैमरे डिवाइस के आगे और दो पिछले हिसे में दिए गए है | इसमे एलईडी फ़्लैश के साथ 16 MP का रियर कैमरा और फ्रंट 13 MP के ड्यूल लेंस मौजूद है | इस डिवाइस के बैक पैनल  में ड्यूल कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट  स्कैनर दिया गया है | यह फोन 2.36 गीगाहर्टज किरिन 659 ऑकटा-कोर प्रोसेसर पर कार्यकरता है | इस स्मार्टफोन मे 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है | स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढाया जा सकता है | इसके अलावा इसमे 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है | कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे तक का टॉक-टाइम देगी       
इसके अलावा यह फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ  EMUI 5.1 पर आधारित है |


Vivo V7:
Vivo V7 एंड्राइड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है | इसमे 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस  डिस्पले दिया गया है | जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 × 1440 है | इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है | यह फोन 1.8 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर snapdragan 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है | इसमें 32 जीबी की इंटरनल दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है | फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | फोन को पॉवर देने के लिए इसमे 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है |  


और पढ़े
5 Best 4G Smart Phone Under RS 5000/ ये 5 स्मार्ट फ़ोन 5 हजार से भी कम कीमत में उपलप्ध है

No comments:

Post a Comment