Friday 15 December 2017

वनप्लस 5T स्टार वॉर लिमिटेड एडिसन हुआ लॉन्च अब इन स्मार्ट फोन्स से होगी टक्कर



चीन की स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना नया फोन 5T स्टार वॉर लिमिटेड एडिसन लॉन्च कर दिया है| भारत में भी इसकी बिक्री शुरु हो गयी है|इससे पहले वनप्लस 5T लॉन्च किया था  इस स्मार्ट फोन को मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में पेस किया गया था| वहीं, अब वनप्लस ने इस स्मार्ट फोन का स्टार वॉर लिमिटेड एडिसन भी लॉन्च कर दिया है| भारतीय बाजार में इसकी कीमत 38,999 रखी गयी है लिमिटेड एडिसन का मुकाबला आईफोन 8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 जैसे स्मार्ट फोन से होगा |


वनप्लस 5T के फीचर्स:

फीचर्स की हम बात करे तो इसमें 6 इंच  का फुल HD बेजल लैस डिस्पले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है | अगर कैमरे की बात करे तो  इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर अफ/1.7 है और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर भी 1.7 है  वनप्लस के इस मॉडल में नये मॉडल में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है | वनप्लस 5T एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ओक्सीजन ओएस पर काम करता है| ड्यूल सिम इस फोन में एक फेस अनलॉक का नया फिचर जोड़ा गया है जो की फिलहाल वनप्लस 5 में मौजूद नही है यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है यह स्मार्ट फोन 6GB और 8GB रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा| वनप्लस 5T की बैटरी भी पिछले वैरिएंट की तरह 3300 एमएएच की है और यह कंपनी की फास्ट चार्जिंग तकनीक डैश चार्ज को स्पोर्ट करेगी|
यह भी पढ़े:

No comments:

Post a Comment