चीन की स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना नया फोन 5T स्टार वॉर लिमिटेड एडिसन लॉन्च कर दिया है| भारत में भी इसकी बिक्री शुरु हो गयी है|इससे पहले वनप्लस 5T लॉन्च किया था इस स्मार्ट फोन को मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में पेस किया गया था| वहीं, अब वनप्लस ने इस स्मार्ट फोन का स्टार वॉर लिमिटेड एडिसन भी लॉन्च कर दिया है| भारतीय बाजार में इसकी कीमत 38,999 रखी गयी है लिमिटेड एडिसन का मुकाबला आईफोन 8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 जैसे स्मार्ट फोन से होगा |
वनप्लस 5T के फीचर्स:
फीचर्स की हम बात करे तो इसमें 6 इंच का फुल HD बेजल लैस डिस्पले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है | अगर कैमरे की बात करे तो इस फोन में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर अफ/1.7 है और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर भी 1.7 है वनप्लस के इस मॉडल में नये मॉडल में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है | वनप्लस 5T एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ओक्सीजन ओएस पर काम करता है| ड्यूल सिम इस फोन में एक फेस अनलॉक का नया फिचर जोड़ा गया है जो की फिलहाल वनप्लस 5 में मौजूद नही है यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है यह स्मार्ट फोन 6GB और 8GB रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा| वनप्लस 5T की बैटरी भी पिछले वैरिएंट की तरह 3300 एमएएच की है और यह कंपनी की फास्ट चार्जिंग तकनीक डैश चार्ज को स्पोर्ट करेगी|
यह भी पढ़े:
No comments:
Post a Comment