Wednesday 2 May 2018

One Plus 6 17 मई को होगा भारत मे लॉन्च जानिए क्या क्या हो सकती है खुबिया

One Plus 6 17 मई को होगा भारत मे  लॉन्च जानिए क्या क्या हो सकती है खुबिया


One Plus 6



स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को sixteen मई 2018 को लॉन्च करेगी। भारत में फोन की लॉन्चिंग 17 मई 2018 को होगी। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। फोन को लेकर काफी समय से अफवाहों का बाजार गर्म है। फोन के लीक फीचर्स से ही फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा चुका है। फोन को लेकर जारी टीजर से पता चलता है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा। यानी फोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ेगा। एप्पल के आईफोन एक्स के बाद लगभग सभी कंपनियों ने नॉच फीचर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वनप्लस 6 के को-फाउंडर के मुताबिक फोन में (19.616 x 7.687 एमएम) डाइमेंशन वाला नॉच लगा होगा। फोन के बैक में नैनोटेक कोटिंग वाला फाइव लेयर ग्लास लगा होगा। फोन में तेज स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है। इसके साथ फोन 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में पेश हो सकता है।

OPPO A83 फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च कीमत 13990 रूपये



इससे पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:nine का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment