Duopix F1 की कीमत 7499 रूपये है|
इस फ़ोन की ख़ासियत इसका ड्यूल सेल्फी कैमरा है जो बोकेह इफ़ेक्ट से लेस है | इसे स्टनिंग ब्लैक और स्मार्ट वाइट कलर वरिएट में सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है | भारतीय बाजार की कीमत केअनुसार पर इस फ़ोन का सीधा मुकाबला Xiaomi Redmi 4A और Comio C2 से होगा |
इसमें 2.5डी कवर्ड डिस्पले के साथ 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है | जिसका पिक्सल रेजो ल्यूशन1280×720 है | यह फ़ोन 1.3 गीगाहर्टज Quard-Core Proseser और 2 जीबी रैम से लैस है |
इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है | यह फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करता है | इस फोन में 21 भारतीय भाषाओ का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 और 2 मेगापिक्सल का ऑटोफॉक्स ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है | साथ ही स्लो-मोशन, टाइप-लैप्स और क्लास लीडिंग नाईट मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है | फ़ोन को पावर देने के लिए 2400 एमएच की बैटरी दी गई है | कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टीथरिंग, जीपीएस और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स मौजूद है|
Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:
कीमत: 6,999
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है | यह फोन 1.4 गीगाहर्टज Quard-Core Snapdragaan 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है | इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दीगई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है | फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f /2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है | साथ ही अपर्चर f /2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है| फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है |
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजो ल्यूशन 720×1280 है| यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करता है |
यह फ़ोन 1.3 गीगाहर्टज Quard-Core Proseser और 2 जीबी रैम से लैस है| इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है| जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढाया जा सकता है| इसमें 8 मेगापिक्सल का ओटोफोक्स और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है| फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है|
No comments:
Post a Comment